पीएमसी बैंक की फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट इस महीने के आखिर तक आने की उम्मीद

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक की फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट इस महीने के आखिर तक आने की उम्मीद है। पीएमसी के बेचने योग्य एसेट्स की वैल्यू के आकलन की कोशिशें भी की जा रही हैं। आरबीआई ने को-ऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर के नियमन में बदलाव के सुझाव भी दिए हैं।