जिले में सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केन्द्र, विजयासन देवी धाम के नाम से विख्यात सलकनपुर में 9 दिवसीय मेले का आयोजन 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक किया गया था। नवरात्रि मेले के दौरान कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे जिससे दर्शानार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। कलेक्टर के निर्देशानुसार मेले के दौरान विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई, स्वास्थ्य शिविर आदि का विशेष इंजताम किया गया था। छोटे बच्चों को साथ लाने वाली माताओं को बच्चों को दूध पिलाने में कोई असुविधा न इसके लिए कलेक्टर द्वारा मातृत्व कक्ष का भी निर्माण कराया गया था। कलेक्टर द्वारा मेले के दौरान सलकनुपर से गुजरने वाले रास्ते पर खनिज के भरे अथवा खाली वाहनों पर 29 सितंबर से मेले की समाप्ति तक प्रतिबंध लगा दिया गया था।
7 अक्टूबर को नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन मेले का समापन शांतिपूर्वक हुआ। समय-समय पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर सपूंर्ण व्यवस्था का जाएजा लिया गया जिससे कि मेले में कहीं भी किसी भी श्रद्धालु को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ा। सीहोर जिले एवं अन्य जिलों से आए दर्शानार्थियों ने इस वर्ष नवरात्रि मेले के दौरान जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए बताया कि सीढ़ी मार्ग पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था से न तो छोटे बच्चों को परेशानी हुई न ही बुजुर्ग लोगों को पानी के लिए दूर तक भटकना पड़ा। जिला प्रशासन द्वारा की गई विद्युत व्यवस्था से रात्रि के समय भी बिल्कुल भी असुरक्षा महसूस नहीं हुई। किसी भी प्रकार की आकस्मिक परेशानी से निपटने के लिए कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा तैनात किए गए अधिकारी/कर्मचारी चौबिसों घंटे सचेत रहे।
सलकनपुर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में
980 भक्तों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के मार्गदर्शन में सलकनपुर देवीधाम में नवरात्र पर्व के अवसर पर सीढि़यों के मध्य मार्ग पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 29 सितंबर से आयोजित किया गया है जिसमें अब तक 980 देवी भक्तों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। शिविर स्थल पर ही स्वास्थ्य योजनाओं की प्रदर्शनी जिला आई.ई.सी.शाखा द्वारा लगाई
गई है जिसमें विगत 9 दिवसों में समस्त स्वास्थ्य योजनाओं के करीब 1 लाख से अधिक पाम्पलेट एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण प्रदेष भर से आएं देवी भक्तों को किया गया है तथा उन्हें प्रर्दशनी स्थल पर ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सलकनपुर देवी धाम में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण स्थल पर प्रतिदिन महिलाओं, वृद्धजनों और बच्चों और बालिकाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है वहीं मेले में पहली बार स्वास्थ्य योजनाओं की प्रदर्षनी लगाई गई है। प्रदर्शनी स्थल पर ही समस्त स्वास्थ्य योजनाओं के पाम्पलेट भी प्रदर्षनी में पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं को वितरित किए जा रहे हैं तथा उन्हें स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। शिविर स्थल पर मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय अवस्थी, डॉ.हेमेन्द्र बैन, डॉ.नरेन्द्र सोंधिया, डॉ.आर.एन.घूसिया, डॉ.शुभम गौतम, प्रदर्शनी स्थल पर डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, आर्टिस्ट श्री आर.के.तुली, श्री संतोष निमोदा, श्री अनिल शर्मा, श्री अनिल उपाध्याय, श्री विजय सैनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं मंदिर प्रांगण में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ.राकेश वर्मा, डॉ.राणा प्रताप सिंह राजपूत, डॉ.शुभम गौतम, डॉ.कमल मालानी, स्वास्थ्य कर्मचारी श्रीमती सुलेखा चैरे, श्रीमती प्रीती पांसे, श्री दीपक सराठे, श्री प्रताप सिंह, श्री सुरेश वर्मा, श्री भागीरथी प्रसाद अपनी सेवाएं 24 घंटे पाली अनुसार दे रहे हैं।